हमीरपुर, सितम्बर 27 -- हमीरपुर, संवाददाता। हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे पर शनिवार की सुबह नौगांव (मप्र) से लखनऊ जा रही हमीरपुर डिपो की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। आमने-सामने हुई इस टक्कर में बस में एक यात्री की मौत हो गई और 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमीरपुर डिपो की बस मप्र के नौगांव से तड़के लखनऊ को रवाना हुई थी। बस जब हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे के थाना ललपुरा के उजनेड़ी गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सवारियों से भरी...