हमीरपुर, मई 4 -- मौदहा, संवाददाता। पुलिस ने एटीएम को हैक कर रकम निकालने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 34 एटीएम, एक पैन और एक फेविकोल की शीशी बरामद की है। शातिर एटीएम को हैक करके अब तक लाखों के वारे-न्यारे कर चुका है। बूथ के अंदर इस शातिर की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक जनपद जालौन के थाना कालपी के हीरापुर गांव निवासी मनमोहन सिंह निषाद है। इसकी गिरफ्तारी शनिवार की देर शाम उस वक्त की गई जब यह जेएम कोर्ट मोड़ पर लगे एटीएम मशीन को हैक करके रकम निकालने की कोशिश में था। तभी पुलिस ने इसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान इसके पास से बरामद सामग्री देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। मनमोहन सिंह के पास से पुलिस ने...