हमीरपुर, नवम्बर 26 -- हमीरपुर, संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। हमीरपुर विधानसभा में अभी तक 31 और राठ में 46 फीसदी मतदाताओं के फार्मों की फीडिंग हो चुकी है। दोनों विधानसभा में कुल 899 बीएलओ इस अभियान में जुटे हुए हैं। बुधवार को डीएम घनश्याम मीणा ने तहसील में चल रहे फीडिंग कार्य का जायजा भी लिया। जनपद की दोनों विधानसभा में इस वक्त मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान तेजी से चल रहा है। इस कार्य में लगे बीएलओ को अच्छा कार्य करने पर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। पिछले दिनों सरीला तहसील के तीन बीएलओ को समय से कार्य पूरा करने पर सपरिवार फिल्म देखने के लिए टिकट दिए थे। बुधवार को डीएम घनश्याम मीणा ने तहसील में एसआईआर फार्म की फीडिंग कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक बीएलओ से...