हमीरपुर, जुलाई 23 -- हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा-रीवन मार्ग के बीच में पड़ने वाले श्याम नाले के रपटे में बाइक सहित डूबे छह साल के मासूम बालक का शव 16 घंटे बाद नाले से बरामद कर लिया। कल शाम से बालक की तलाश की जा रही थी। एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया था। सदर विधायक भी शाम को घटना स्थल पर पहुंचे थे और बचाव कार्य का जायजा लिया था। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे के आसपास बालक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के खंडेह गांव निवासी अशोक यादव का पांच वर्षीय पुत्र पीयूष मंगलवार की शाम करीब चार बजे के आसपास मौदहा के ओरी तालाब निवासी अपने मामा कुलदीप व कल्लू के साथ बाइक में सवार होकर रीवन गांव से होते हुए मौदहा जा रहा था। बाइक कुलदीप चला रहा था जो कि नशे में धुत्त था। इसकी लापरवाही की वजह से तीनों लोग मौदहा-रीवन...