हमीरपुर, सितम्बर 17 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना सुमेरपुर के अंतर्गत आने वाली सुरौली बुजुर्ग पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल का मारपीट के मामले में 20 हजार रुपए देकर समझौता कराने का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। एसपी के आदेश पर हुई जांच में प्रथम दृष्टया हेड कांस्टेबल दोषी पाया गया, जिसे निलंबित कर दिया गया है। हालांकि वायरल ऑडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। सुरौली बुजुर्ग पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने मारपीट के मामले में ग्रामीण से बातचीत करते हुए मामले को रफा-दफा करने की एवज में 20 हजार रुपए की मांग की है। पीड़ित ने बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। वायरल ऑडियो को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने मामले की जांच कराई। जिसमें प्रथम दृष्टया हेड कांस्टेबल दोषी पाया गया। जिसे तत...