हमीरपुर, फरवरी 8 -- हमीरपुर, संवाददाता। महाकुंभ से स्नान कर लौट रही हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी टूरिस्ट बस शनिवार की सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में ट्रक के पीछे टकरा गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर सहित 11 लोग घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए राठ सीएचसी में भर्ती कराया है। मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पिलर नंबर 128 के पास शनिवार की सुबह छह बजे के आसपास महाकुंभ से स्नान करके लौट रही हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के थाना बैजनाथ के गांव चड़ियार के रहने वाले श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस की एक्सप्रेस वे में खराब खड़े ट्रक से भिड़ंत हो गई। ट्रक में मौरंग भरी हुई थी। इस हादसे में मिनी बस ...