हमीरपुर, फरवरी 18 -- हमीरपुर, संवाददाता। एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान जयमाला स्टेज पर एक युवक का हाथ में तमंचा लिए ठुमके लगाते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 13 सेकेंड के इस वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो भरुआ सुमेरपुर के एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। जिसमें जयमाला स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन के सामने एक युवक हाथ में तमंचा लेकर चढ़ जाता है और ठुमके लगाने के बाद स्टेज से छलांग लगाकर नीचे उतर आता है। इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया में तमाम तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। पुलिस ने मामला को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...