हमीरपुर, नवम्बर 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे के थाना सुमेरपुर के नारायणपुर गांव के पास हमीरपुर की ओर आ रहे बाइक सवार को तड़के डंपर ने पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया। डंपर में फंसकर युवक और बाइक काफी दूर तक घिसटते चले गए। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव के पास से मिले मोबाइल के आधार पर युवक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी है। दुर्घटना में मारे गए युवक की शिनाख्त महोबा जनपद के कबरई कस्बा निवासी 32 वर्षीय देवीदयाल के रूप में हुई है, जो तड़के बाइक से हमीरपुर को चला था। नारायणपुर के पास उसे पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। बाइक सहित युवक डंपर में फंसकर काफी दूर तक घिसटते हुए चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक भी चकनाचूर हो गई। थानाध्यक्ष सुमेरपुर अनूप सिंह ने बताया कि शव के पास से मिले ...