हमीरपुर, जून 28 -- हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-सागर हाईवे पर सुमेरपुर फैक्ट्री एरिया के पास शुक्रवार की देर रात दर्दनाक हादसे में चलते ट्रक में पीछे से घुसी कार में सवार कानपुर के युवक की मौत हो गई जबकि सुमेरपुर के तीन युवक घायल हो गए। चारों युवक कार से मौदहा से वापस लौट रहे थे। देर रात पुलिस ने सभी को कार से निकालकर पीएचसी पहुंचाया, जहां एक युवक की मौत की पुष्टि के बाद तीन को रेफर कर दिया गया है। सुमेरपुर कस्बे के शिवरतन पैलेस का मालिक 30 वर्षीय सम्राट गुप्ता अपने तीन साथियों शानू गुप्ता, विशाल सैनी और कानपुर के बर्रा निवासी 30 वर्षीय आदर्श सिंह चंदेल पुत्र स्व.सुरेश सिंह चंदेल के साथ देर रात मौदहा से वापस सुमेरपुर की ओर लौट रहे थे। तभी हिन्दुस्तान यूनिलीवर फैक्ट्री के ठीक सामने चलते हुए गिट्टी से लोड ट्रक के पीछे कार घुस गई। प्रत्यक्षदर्...