हमीरपुर, दिसम्बर 3 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना कुरारा के उमराहट गांव के केवटन डेरा में सिपाही पर हुए जानलेवा हमले के दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक वीडियो में सिपाही खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है और उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए दिख रहे हैं। दूसरे वीडियो में सिपाही पर ग्रामीण हावी हो रहे हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान दोनों वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उमराहट गांव के केवटन डेरा में कल जो कुछ हुआ उसने एक बार फिर से पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़ा कर दिया। गांव की महिला संग मारपीट करने वाले दो सगे भाइयों को चौकीदार संग पकड़ने पहुंचे हरौलीपुर पुलिस चौकी के सिपाही के ऊपर भीड़ हमलावर हो गई। हमलावर पहले से तैयार थे। उन्होंने बाइक से सिपाही के पहुंचते ही पथराव करना शुरू कर दिया। चौकीदार मौके से जान बचाकर निकल भागा...