हमीरपुर, फरवरी 19 -- हमीरपुर, संवाददाता। हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे पर मंगलवार की देर रात छानी से कुरारा जा रहा गेहूं से लोड ट्रक थाना ललपुरा के सिकरी श्रमदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क किनारे पलटे ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम के साथ आग पर काबू पाया है। थानाध्यक्ष ललपुरा योगेश शुक्ला ने बताया कि मंगलवार की रात थाना बिवांर के छानी से गेहूं से लोड ट्रक कुरारा को चला था। रात करीब 11 बजे के आसपास ट्रक थाना ललपुरा के सिकरी श्रमदान के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही इसमें आग लग गई। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल दस्ते को भी बुला लिया गया। ट्रक में गेहूं के बोरे लदे होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। जिसे बुझाने में दमकल दस्ते को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट...