हमीरपुर, अक्टूबर 23 -- हमीरपुर, संवाददाता। खेतों की जुताई करते वक्त रोटावेटर में फंसने से एक युवक के हजारों टुकड़े हो गए। स्टार्ट ट्रैक्टर में हाईड्रोलिक पिन लगाते समय वह रोटावेटर की चपेट में आ गया। चार घंटे तक रोटावेटर में फंसने से शरीर के चीथड़े हो गए। पास से निकल रही एक महिला ने स्टार्ट ट्रैक्टर देखा तो अपने पति को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मंजर देखा तो कलेजा कांप गया। घटनास्थल पर मात्र एक पैर मिला। मुस्करा थाने के गहरौली गांव में मंगलवार दोपहर 26 वर्षीय अभिषेक उर्फ अप्पू पुत्र रामपाल राजपूत ट्रैक्टर में रोटावेटर फंसाकर खेत पहुंचा था। जुताई करते समय रोटावेटर का हाइड्रोलिक पिन निकल गया। बिना ट्रैक्टर बंद किए अभिषेक पिन लगाने लगा। अचानक वह रोटावेटर की चपेट में आकर फंस गया। करीब चार घंटे तक वह रोटावेटर में फंसा रहा। अभिषेक ...