हमीरपुर, अक्टूबर 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। लापरवाही पूर्वक कार चला रहे एक शख्स ने स्कूर से घर जा रही दो किशोरियों को टक्कर मार दी। स्थानीय लोग कार चालक को पकड़ने को दौड़े, मगर वो मौके से तेजी से भाग निकला। हालांकि इस हादसे में एक किशोरी को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं। दूसरी किशोरी बाल-बाल बच गई। टक्कर मारने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो कुरारा कस्बे का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रही दो किशोरियां अपनी साइड से चल रही हैं। तभी पीछे से आई कार एक किशोरी को टक्कर मारती है। टक्कर लगने से किशोरी हवा में उछलकर दूर गिरती है। दूसरी किशोरी उसे बचाने को दौड़ती। तब तक स्थानीय लोग भी कार का पीछा करने लगते हैं, लेकिन कार चला रहा ...