हमीरपुर, अप्रैल 29 -- हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े दो युवक सराफा व्यापारी का सोने-चांदी के गहनों और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गया। घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं मिला है। मौदहा कस्बे के पुराना बस स्टैंड के निकट मराठीपुरा मोहल्ला निवासी मनोज सोनी की सराफा की दुकान है। मनोज मंगलवार की सुबह 11 बजे दुकान खोलने पहुंचा। शटर उठाकर कुर्सी बाहर रखी और झाड़ू लगाने लगा। दुकान में ही उसने सोने-चांदी के गहनों और 13 हजार रुपए कैश से भरा बैग काउंटर पर रख दिया। इतने में एक युवक आया और दुकान के बाहर रखी कुर्सी उठाकर आगे बढ़ गया। मनोज इससे बेखबर झाड़ू लगाता रहा, तभी दूसरे युवक ने मनोज के पास पहुंच...