हमीरपुर, फरवरी 24 -- हमीरपुर। रविवार की रात बस स्टैंड में दो बाइकों की सीधी टक्कर में दोनों के बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कल शाम नगर पालिका गेट के पास रात करीब आठ बजे के आसपास दो बाइकों में सीधी टक्कर हुई। एक बाइक सवार थाना कुरारा के बेरी गांव निवासी था, जो कि अपने बस स्टैंड से होते हुए अपने गांव को जा रहा था, जबकि दूसरा बाइक सवार कांशीराम कॉलोनी निवासी मुकेश पाल था। दोनों बाइकों में हुई भीषण टक्कर के बाद दोनों के बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मुकेश के साथ बाइक में महिला भी सवार थी, उसे भी मामूली चोटे आई है। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन...