हमीरपुर, मई 19 -- हमीरपुर, संवाददाता। अस्पताल में भर्ती बीमार बहन के इलाज के लिए रुपयों का इंतजाम करने वाले निकले युवक को रविवार की शाम करीब आठ बजे पेट्रोल पंप के पास सिपाहियों ने विवाद के बाद पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसका जमीनी विवाद चल रहा है। मारपीट करने वाले सिपाही इसी विवाद में राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। कोतवाली के कई सिपाही उससे इसी विवाद में रंजिश मानते हैं और उसके पीछे पड़े हैं। पीड़ित ने एसपी से भी मामले की शिकायत किए जाने की बात कही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी आपका अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। सदर कोतवाली के मेरापुर निवासी शिवराज ने बताया कि उसका कुछ असरदार लोगों से 2023 से जमीनी विवाद चल रहा है। इसमें कई बार झगड़े तक की नौबत आ गई। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने सुल...