हमीरपुर, अप्रैल 11 -- मौदहा, संवाददाता। दुकान से सिगरेट पीने और पैसे नहीं देने से उपजा विवाद गाली-गलौज, मारपीट और पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। पत्थरबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ओर से जमकर पत्थर चलाए जा रहे हैं। जिसमें एक पक्ष के तीन लोगों के साथ राहगीर के चोटे आई हैं। पुलिस ने इस प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपका अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर शिवपुरी निवासी महिमा ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते नौ अप्रैल की देर शाम उसके दादा की दुकान से मोहल्ले के चांदबाबू, हुसैन,बच्ची और हमीद ने सिगरेट ली और पैसे नहीं दिए। पैसे मांगने पर गाली-गलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो उक्त युवकों ने आक्रोशित होकर लाठी-डंडों से ...