हमीरपुर, जुलाई 1 -- हमीरपुर, संवाददाता। सड़क किनारे सांपों के जोड़े का आपस में अठखेलियां करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें सांपों का जोड़ा आपस में लिपटकर एक दूसरे के ऊपर फन तान रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो मौदहा कोतवाली के मदारपुर गांव का बताया जा रहा है। वीडियो टैंपो में बैठी किसी ने सवारी ने बनाया है। दरअसल सड़क किनारे इन सांपों को आपस में अठखेलियां करते हुए टैंपो चालक टेम्पो रोक देता है और उसी में सवार कोई व्यक्ति इस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर देता है। वायरल वीडियो में सांपों का जोड़ा आपस में लिपटकर एक-दूसरे के ऊपर फन तानता है। जोड़े की अठखेलियां देखकर लोगों के शरीर में सिरहन पैदा हो जाती है। टेम्पो में सवार लोग चुपचाप यह सब कुछ देखते हुए सांपों के रास्ते से ह...