हमीरपुर, अप्रैल 21 -- राठ, संवाददाता। कस्बे के सराफा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई ने आभूषण बनाने वाले बंगाली कारीगर पर जहर खिलाकर हत्या करने और पांच सौ ग्राम सोने के साथ ही कार लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सर्राफा व्यापारियों में घटना से हड़कंप मचा है। उक्त बंगाली कई अन्य व्यापरियों का भी लाखों का कैश और सोना लेकर फरार हुआ है। सराफा संघ इस मामले को लेकर बैठक कर रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी मनीष सोनी ने बताया कि उसके 46 वर्षीय बड़े भाई धूराम सोनी की कोटबाजार (घासमंडी) में सराफा की दुकान है। वह बंगालियों से आभूषणों की कारीगरी कराते थे। बंगाली कारीगर तकरी...