हमीरपुर, अगस्त 15 -- हमीरपुर, संवाददाता। हमीरपुर में शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस जोशो-खरोश के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट में डीएम और एसपी ने कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण किया। स्कूल-कॉलेज, सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं और कार्यालयों में ध्वजारोहण के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्ट्रेट से हुई। जहां डीएम घनश्याम मीणा ने ध्वजारोहण कर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व से रूबरू कराया। सभी को सत्यनिष्ठा का संकल्प दिलाया गया। इसके बाद गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। नमन स्थल पर भी पुष्पांजलि की गई। डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने कैंप कार्यालय पर ध्वज...