हमीरपुर, अप्रैल 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। अग्निशमन सेवा दिवस सोमवार को फायर स्टेशन में मनाया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने अग्निशमन सेवा में रहते हुए अपने कर्त्तव्यों को अंजाम देते हुए शहीद होने वाले वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि अग्निशमन सेवा दिवस प्रत्येक 14 अप्रैल को मनाया जाता है। 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के बंदरगाह में फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रूई की गांठें, विस्फोटक पदार्थ व युद्ध उपकरण भरे हुए थे, अचानक उसमें आग लग गई। आग बुझाते समय अग्निशमन कर्मी वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व अग्नि से बचाव के लिए उपाय बताने के लिए देशभर में अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने अग्निशमन जागरूकत...