हमीरपुर, फरवरी 15 -- हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर नगर के सजेती क्षेत्र में कानपुर खनिज विभाग की संयुक्त चेकिंग और कुछेछा में ट्रकों की टक्कर की वजह से कानपुर-सागर हाईवे पर पिछले 12 घंटे से जाम लगा हुआ। जाम देर रात से लगना शुरू हुआ। जैसे-जैसे रात गहराई वैसे-वैसे हाईवे पर वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया। जाम में यात्री बसें, ट्रक-डंपर और चौपहिया वाहन फंसे हुए हैं। ट्रैफिक और कोतवाली पुलिस जाम खुलवाने में जुटी हुई है। कल शाम होते ही कानपुर नगर के खनिज और एआरटीओ विभाग ने संयुक्त रूप से मौरंग भरे वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी। इसकी खबर मिलते ही मौरंग से लोड ट्रक-डंपर और ट्रैक्टर इधर-उधर होने शुरू हो गए। इसी दौरान कुछेछा में दो ट्रकों में टक्कर हो गई। इसकी वजह से आनूपुर से लेकर सुबह होते-होते 25 किमी दूर भरुआ सुमेरपुर तक हाईवे में जाम लग गया। ...