हमीरपुर, मई 31 -- हमीरपुर। सोशल मीडिया में बार बालाओं संग डीजे पर ठुमके लगाते एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। मनबढ़ युवक नाचते हुए हवा में तमंचे से फायर कर रहा है। ठुमके लगा रही बार बालाएं फायर होते ही कान दबाकर किनारे हो जाती हैं और युवक ठुमके लगाते हुए मंच से नीचे उतर आता है। इसके बाद हरकत में आई पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुए 16 सेकंड के वीडियो में बैकग्राउंड में भोजपुरी गीत बज रहा है। तख्त के बने स्टेज पर दो बार-बालाएं ठुमके लगा रही हैं। इन्हीं के संग दो युवक भी नाच रहे हैं। एक युवक हाथ में तमंचा लिए है। इस युवक ने हवा में लहराते हुए तमंचे से फायर झोंक दिया। वायरल वीडियो राठ के गायत्री नगर पठानपुरा का बताया जा रहा है। किसी कार्यक्रम में लगे डीजे ...