हमीरपुर, सितम्बर 19 -- हमीरपुर, संवाददाता। लूट का मुकदमा लिखने में हीलाहवाली करने और आरोपियों को थाने से छोड़ने की वजह से डकैती कोर्ट ने 10 सितंबर को बिवांर एसएचओ और कुन्हेटा चौकी इंचार्ज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद आठवें दिन एसपी ने बिवांर एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि राठ और कुरारा एसएचओ भी बदले गए हैं। देर रात एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने जनपद के तीन थानों में तैनात एसएचओ के स्थानांतरण के आदेश जारी किए। इनमें सबसे बिवांर एसएचओ धर्मेंद्र कुमार का भी नाम है। उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध डकैती कोर्ट ने नौ सितंबर को लूट का मुकदमा लिखने में हीलाहवाली करने और आरोपियों को थाने से छोड़ने के एवज में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। इनमें कुनेहटा चौकी में तैनात तत्काल चौकी इंचार्ज अखिल...