हमीरपुर, अगस्त 16 -- हमीरपुर। सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा लाइक और व्यूज बटोरने के चक्कर में रीलबाज युवक-युवतियां अपनी जान और नियम-कायदे की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवतियां भोजपुरी गीत के साथ रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच बैठकर रील बना रही हैं। वायरल रील सुमेरपुर इलाके की बताई जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल रील की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस रील में दो युवतियां रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच बैठी हैं और बैकग्राउंड में भोजपुरी गीत- 'हा चुनरी हटाई का... न न न, हे चीज कुछ दिखाई का... गाने पर एक्टिंग कर रही हैं। इन युवतियों को देखकर लगता है कि इन्हें न तो अपनी जान की फिक्र है और ही किसी नियम कानून का डर है। रील इं...