हमीरपुर, जून 21 -- हमीरपुर। शहर के रमेड़ी मोहल्ले में शुक्रवार की शाम एक मकान में 10 फीट लंबा काला सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने वालों की भीड़ लगी रही। शुक्रवार की शाम रमेड़ी मोहल्ले में कैलाश साहू के मकान में विशाल आकार का सांप देखा गया। इसका आकार और फुंककार से घर के लोग सहम गए। पहले तो लोगों ने इसे अपने तरीके से पकड़ने की कोशिश की लेकिन खतरा भांपकर वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन रक्षक अनूप कुमार टीम के साथ कैलाश के घर पहुंचे और मशक्कत के बाद इस सांप को झोले में।बंद कर लिया। उन्होंने बताया कि सांप रेट स्नैक है जो दुर्लभ प्रजाति का है। इसे शाम को जंगल में छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...