हमीरपुर, जून 7 -- हमीरपुर। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन के नीचे नहर में 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पानी में औंधे मुंह पड़ा मिला। युवती के साथ रेप करके हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के आसपास छानबीन की। अभी तक शिनाख्त लायक कुछ हाथ नहीं लगा है। थाना जरिया के वीरा गांव के पास से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 141.4 व 141.3 के मध्य बाई ओर शनिवार की सुबह करीब 10 बजे के आसपास एक अज्ञात युवती का शव देखा गया। शव वीरा गांव की सर्विस लाइन स्थित पुलिया के नीचे नहर के पानी में औंधे मुंह पड़ा था। युवती की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास है। वीरा गांव के चौकीदार श्यामकरन ने शव मिलने की सूचना तत्काल थाने में दी। युवती ने नीले रंग की जींस पैंट व पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है। युवती का श...