हमीरपुर, मई 28 -- हमीरपुर। एक युवक को बेरहमी से डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मच गया। मार खा रहा युवक रहम की भीख मांग रहा है और मारने वाला उसे पीटे जा रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की तो पता चला कि वीडियो चार माह पुराना है। अब पुलिस मारपीट करने वालों की शिनाख्त कर तलाश में जुटी हुई है। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। 44 सेकेंड के वीडियो में हमलावर युवक का गिरेहबान पकड़कर उसे तीन डंडे और दस घूंसे मारता है। साथ ही मारते-मारते आमीन से सॉरी बोल कह रहा है। आसपास काफी लोग भी मौजूद हैं। जो युवक को पिटते हुए देख रहे हैं। युवक मारने वालों से हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है। बातचीत में प्रतीत हो रहा है पिटने वाले युवक ने किसी आमीन नाम के युवक को गाली दी थी, जिसका बदला लिया जा रहा है। वीडियो वाय...