हमीरपुर, जुलाई 13 -- हमीरपुर। शनिवार की शाम को दोस्तों संग घूमते देखे गए एक युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे में थाना ललपुरा क्षेत्र में झाड़ियों में फेंक दिया गया। रविवार की सुबह शव बरामद होने से सनसनी मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक के चेहरे पर चोटों और गले में रस्सी से कसे जाने की निशान मिले हैं। सदर कोतवाली के कलौलीतीर गांव निवासी कमलेश सविता का 23 वर्षीय पुत्र श्यामू उर्फ सुरेंद्र हमीरपुर में एक दुकान में काम करता है। पिता के मुताबिक श्यामू शनिवार की सुबह दुकान गया था और जल्दी घर लौट आया। इसके बाद शाम को श्यामू अपने दोस्तों के साथ गांव में ही घूमता-फिरता रहा। देर शाम तक जब वापस नहीं लौटा तो तलाश की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह ललपुरा और पौथिया गांव ...