हमीरपुर, अक्टूबर 27 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना मझगवां के गढ़हर गांव से निकली धसान नदी से मौरंग लेकर निकल रही ट्रैक्टर ट्रॉली के ढलान चढ़ते समय पलट जाने से एक महिला मजदूर की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। ट्रैक्टर का चालक और एक अन्य व्यक्ति ट्रैक्टर से कूदकर फरार हो गए। तड़के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जनपद के बीहड़ में स्थित गढ़हर-खरवाच से धसान नदी निकली है। इस नदी की तलहटी में बगैर किसी खंड के जमकर अवैध खनन होता है। स्थानीय असरदार लोग रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों से मौरंग की निकासी करते हैं। स्थानीय ग्रामीण इन्हीं लोगों के साथ मजदूर की हैसियत से मौरंग की लोडिंग करने जाते हैं। सोमवार को तड़के गढ़हर-खरवाच घाट पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मौरंग से लोड की गई थी। इस ट्रैक्टर ट्रॉली को जब नदी क...