हमीरपुर, जनवरी 29 -- हमीरपुर। सगे चाचा के दो फीट बढ़ाकर मकान बनाने के चले आ रहे विवाद से आहत युवक ने अपनी मां संग बुधवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कानपुर रेफर किया गया था, जहां तड़के युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक ने आत्महत्या करने से पूर्व डायरी में तीन पेज का लंबा-चौड़ा सुसाइट नोट भी लिखा है। जिसमें इस घटना के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। मामला थाना कुरारा के रिठारी गांव का है। गांव निवासी कुंवर देवी पत्नी स्व.सूरज पाल सिंह तीन बेटों की मां है। रिठारी गांव में रहती हैं। लेकिन पति की मौत के बाद गांव छोड़कर हमीरपुर में रहने लगी। कुंवर देवी ने अपने ही देवर शिवनरेश सिंह उर्फ लालू पर उसके प्लाट में दो फीट बढ़ाकर मकान बनाने का आरोप लगाते हु...