हमीरपुर, मई 26 -- हमीरपुर। पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर मित्र संग बाइक से निकली 35 वर्षीय महिला की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। ऑटो से शव लेकर घर आए युवक ने बताया कि चलती बाइक से गिरकर उसकी मौत हो गई। हालांकि महिला के पति ने उस पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला दो जनपदों के थानों के बीच उलझा हुआ है। थाना सुमेरपुर के कैथी गांव निवासी रेखन खंगार अपनी 35 वर्षीय पत्नी संतोषी और तीन बच्चों संग बांदा में रहकर मजदूरी करता है। पति के अनुसार रविवार 25 मई को उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी संतोषी कैथी गांव निवासी अपने मित्र संग निकल गई। उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। शाम को उसे गांव से फोन से सूचना मिली की संतोषी की मौत हो गई है और शव गांव में है। इस खबर से वह अवाक रह गया। सीधा गांव पहुंचा। पति का कहना है कि संतोषी के मित्र ने ही उसकी हत्या की ह...