हमीरपुर, मार्च 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। मुस्करा थानाक्षेत्र के कंधौली गांव में मकान के विवाद को लेकर घर में घुसकर महिला ने अपनी दो पुत्रियों के साथ मिलकर अपने जेठ की जमकर पिटाई कर दी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की घटना कैद हो गई, जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंधौली गांव निवासी सेवाराम तिवारी ने थाने में दी गई तहरीर के हवाले से बताया कि बुधवार को वह अपने मकान में निर्माण कार्य करा रहे थे, तभी सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उसके स्व.भाई लखन तिवारी की पत्नी माधुरी तिवारी ने अपनी दोनों पुत्रियों रागिनी और गोरा के साथ घर में घुसकर उसके ऊपर हमला कर दिया। इन लोगों की नीयत उसके मकान में कब्जा करने की है। मारपीट में उसे गंभीर चोटे आई ...