हमीरपुर, मई 10 -- मौदहा (हमीरपुर), संवाददाता। गांव सिजवाही में शुक्रवार दोपहर बाद महाराणा प्रताप की जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। एक पक्ष से चार घायलों को भर्ती कराया गया है। अफरातफरी के बीच शरारतीतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। देर शाम आठ नामजद समेत कई अज्ञात पर बलवा और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया। महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर शुक्रवार को उनके अनुयायी शोभायात्रा निकाल रहे थे। शोभायात्रा सिसोलर थानाक्षेत्र के कुछ गांवों से होते हुए मौदहा कोतवाली...