हमीरपुर, दिसम्बर 5 -- हमीरपुर, संवाददाता। सोशल मीडिया में भौकाल छाप रील बनाने का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। तमाम कार्रवाई और सख्ती के बावजूद प्रतिबंधित स्थानों पर रील बनाकर वायरल करने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रेलवे पुल पर पुशअप करते हुए रील बना रहा है। बैकग्राउंड में हरियाणवी रीमेक्स बज रहा है। पुशअप लगाते युवक का वीडियो मौदहा क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 38 सेकेंड के इस वीडियो में युवक रेलवे पुल से निकले ट्रैक के बीचोंबीच पुशअप लगा रहा है। उसके पीछे भी एक युवक चहल-कदमी करता दिख रहा है। वीडियो में बैकग्राउंड में हरियाणवी सॉन्ग बज रहा है। इस वीडियो में युवक कुल 15 पुशअप लगाता है...