हमीरपुर, फरवरी 21 -- हमीरपुर, संवाददाता। शादी वाले दिन सहेलियों संग ब्यूटीपार्लर जाने को निकली दुल्हन की कार बीच रास्ते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई कुलाटियां खाते हुए पलट गई। हादसे में दुल्हन सहित उसकी दो सहेलियां और कार चला रहा युवक घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुल्हन के घायल होने की खबर मिलते ही दूल्हा पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए। थाना मुस्करा के मिहुंना गांव निवासी गुरदयाल की 21 वर्षीय पुत्री रवीना की शादी जनपद जालौन के करुआताला गांव में तय हुई थी। गुरुवार को रवीना की बारात आनी थी। रवीना सजने-संवरने के लिए अपनी दो सहेलियों 20 वर्षीय निर्मला पुत्री अमला और 21 वर्षीय विमलेश पुत्री गोविंददास के साथ कार में सवार होकर गांव से मुस्करा ब्यूटीपार्लर को चली थी। कार गांव का राजा भैया चला रहा था। कार ...