हमीरपुर, मई 17 -- हमीरपुर। बेतवा नदी के पुल से एक युवक के छलांग लगाने की कोशिश करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक पुल की रेलिंग से लटका हुआ है, जिसे पुल की जांच करने वाली पीएनसी टीम के कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर ऊपर खींच लिया। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो शुक्रवार की दोपहर का बताया जा रहा है। बेतवा नदी के पुल की जांच को हाईवे की कार्यदायी संस्था पीएनसी की टीम लगी हुई थी। दिन में एक युवक हमीरपुर की ओर से बुलेट लेकर आता है और बीच पुल में बुलेट को फेंककर पुल से कूदने के लिए रेलिंग से लटक जाता है। जिसे देख पीएनसी के पेट्रोलिंग ऑफीसर संतोष चौधरी, ललित प्रताप सिंह और लालजी सोनी लपक कर उसे पकड़ लेते हैं। युवक को समझा-बुझाकर ऊपर खींच लिया जाता है। जिसके बाद युवक फिर से अपनी बुलेट उठाकर ...