हमीरपुर, अक्टूबर 27 -- सरीला (हमीरपुर), संवाददाता। मौरंग खनन की शुरुआत होते ही नियम-कानूनों की धज्जियां उड़नी शुरू हो गई हैं। बेतवा नदी की बीच जलधारा से मौरंग खनन किया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद खनिज विभाग ने जांच करने की बात कही है। बता दें, नियमानुसार खनन जलधारा के बीच से नहीं बल्कि किनारों पर मिले पट्टों में किया जाता है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि खनन सरीला तहसील क्षेत्र के चिकासी थाना क्षेत्र के चंदवारी खुरौली 26/8 खंड व बेतवा पुल के नीचे जलधारा के बीच किया जा रहा है। इन खंडों में हैवी पोकलैंड मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। करीब पांच मशीनें बेतवा खनन करती दिख रही हैं। इस वीडियो को जीपीएस लोकेशन...