हमीरपुर, अगस्त 3 -- हमीरपुर। शहर के गौरा देवी नई बस्ती मोहल्ले में रविवार की सुबह बाढ़ के पानी में नहाते समय तीन किशोरियां डूब गई। एक किशोरी किसी तरह बचकर बाहर निकली और डूब रही दोनों किशोरियों के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से दोनों किशोरियों को पानी से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है। यमुना-बेतवा की बाढ़ ने शहर के रिहायशी इलाकों को घेर रखा है। घनी बस्तियों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। जिसके चलते लोग इनमें नहा रहे हैं। बच्चे भी परिजनों को नजरें बचाकर दरवाजे पर भरे पानी में गोता लगाने से नहीं मान रहे हैं, जिसके वजह से हादसे बढ़ गए हैं। रमेड़ी डिग्गी में कल एक ऐसे ही युवक का शव बाढ़ के पानी से बरामद किया गया, जो कि शुक्रवार की शाम से लापता था। अब फिर से ऐसी ही घटना हुई है, लेकिन इ...