हमीरपुर, अगस्त 2 -- हमीरपुर। बारिश की वजह से मुस्करा थाना क्षेत्र के ऐंझी गांव में एक दो मंजिला मकान गर गिया। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी बाल-बाल बच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चार दिनों से कहर बरपा रही यमुना-बेतवा नदियों के रफ्तार में ब्रेक लगा है। खतरे के निशान से चार मीटर ऊपर बह रही यमुना नदी स्थिर हो गई है। जबकि बेतवा नदी का जल स्तर धीरे-धीरे नीचे जाने लगा है। हालांकि खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। तटीय इलाके के बाढ़ पीड़ितों की रातों की नींद उड़ी हुई हैं। बाढ़ राहत केंद्र से इतर सड़क किनारे टेंट लगाकर रह रहे लोगों को रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार की सुबह सात बजे यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान से चार मीटर ऊपर 107.320 पर था। जबकि बेतवा नदी 106.7...