हमीरपुर, नवम्बर 28 -- हमीरपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदुलीतीर के पास चरखारी मेला ड्यूटी से लौट रहे कबरई थाने के 36 वर्षीय हेड कांस्टेबल नंदकिशोर पांडेय की गुरुवार रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम चनहट, थाना राजापुर (चित्रकूट) निवासी नंदकिशोर पांडेय वर्तमान में थाना कबरई, जनपद महोबा में तैनात थे। उनका परिवार पुलिस लाइन, हमीरपुर में रहता है। देर रात करीब 9.30 बजे वह चरखारी से ड्यूटी खत्म करके बाइक से हमीरपुर आ रहे थे। तभी चंदुलीतीर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। काफी देर तक कांस्टेबल सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस हेड कांस्टेबल को सदर अस्पताल लेकर आई जहां से पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ...