हमीरपुर, अगस्त 20 -- हमीरपुर, संवाददाता। चिकासी थानाक्षेत्र के एक गांव में खाना बनाने के बहाने पशुबाड़े में ले जाकर बंद की गई 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दे डाला। आरोपी पहले से पशुबाड़े में मौजूद था। जबकि किशोरी को वहां तक ले जाने वाला आरोपी का साथी था। जिसके विश्वास में किशोरी खाना बनाने के लिए पशुबाड़े पहुंची थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी पर रेप और दूसरे पर आपराधिक षड़यंत्र में शामिल होने की धारा में एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता के पिता ने मंगलवार देर शाम चिकासी थाना में दी तहरीर में बताया कि 13 अगस्त को वह पत्नी के साथ उसके मायके गए थे और घर पर तीन बेटियां अकेली थीं। 17 अगस्त को लौटने पर उनकी 15 वर्षीय बेटी ने रोते हुए आपबीती सुनाई। किशोरी ने बताया कि 16 अगस्त की शाम करीब सात बजे आरोपी मुनीम उसे खाना बनाने के ...