हमीरपुर, मई 12 -- हमीरपुर। मासूम बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले एक शोहदे की महिलाओं ने चप्पलों और चांटों से जमकर खबर ली। पिटाई के अलग-अलग कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इस वीडियो के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। शोहदे को हिरासत में लिया गया है। वायरल वीडियो मुस्करा कस्बे का बताया जा रहा है। महिलाओं का आरोप है कि उक्त युवक कई दिनों से घरों के बाहर खेलने वाली बच्चियों के साथ छेड़खानी पर उतारू था। बच्चियों को देखकर उनके ऊपर गंदे-गंदे कमेंट करता था। बच्चियों ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो परिजन इस शोहदे की ताक में लग गए। सोमवार सुबह शोहदा परिजनों के हत्थे चढ़ गया। बस फिर क्या था, दो महिलाओं ने इसे वहीं दबोचकर जमकर चप्पलों और चाटों की बारिश कर दी। सोशल मीडिया में पि...