हमीरपुर, अक्टूबर 29 -- बांदा के युवक की प्रेमिका के गांव में बुधवार को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वह प्रेमिका से मिलने परछछ गांव आया था। जिसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को हुई तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। उसे बांधकर लाठियों से पीटा गया। उसकी तब तक पिटाई की गई जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। उधर प्रेमी की मौत की खबर पाते ही प्रेमिका ने अपना गला चाकू से रेत लिया। आनन-फानन में उसे सीएचसी मौदहा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बांदा जिले के जसपुरा निवासी 24 वर्षीय रवि श्रीवास बुधवार दोपहर करीब 12 बजे परछछ गांव अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। इसकी जानकारी होने पर प्रेमिका के चाचा पहुंचे और रवि से विवाद करने लगे। दोनों में मारपीट शुरू हो गई। चाचा घर से चाकू ले आए और रवि पर कई वार कर दिए। हो-हल्ला मचने पर अन्य परिजन...