हमीरपुर, अगस्त 20 -- हमीरपुर। जनपद जालौन के थाना डकोर के मिनोरा गांव के दो युवक बाइक से अपने गांव जाते समय पुलिया से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। जरिया थानाक्षेत्र के अतरौली गांव के पास मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे जालौन जनपद के डकोर थानाक्षेत्र के मिनोरा गांव निवासी 22 वर्षीय संजू और 24 वर्षीय राजेश मंगलवार को जरिया थानाक्षेत्र के करही गांव में अपने रिश्तेदारी में आए थे। शाम को दोनों वापस घर लौट रहे थे। तभी अतरौली यज्ञशाला के पास पुलिया से टकरा गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर यूपी 112 पुलिस व ब्लाक प्रमुख सरीला मौके पर पहुंचे। ब्लाक प्रमुख के भतीजे गजेंद्र कुमार की मदद से दोनों घायलों को निजी साधन से सीएचसी सरीला ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर...