हमीरपुर, मई 31 -- हमीरपुर। मजदूर पिता के ऊपर बाइक खरीदने का दबाव बनाने वाले युवक ने जिद पूरी न होने पर चूहा मार दवा खा ली। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे कानपुर रेफर किया गया है। वहीं एक अन्य घटना में पत्नी की किसी बात से क्षुब्ध होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ है। थाना कुरारा के पारा कंडौर गांव निवासी 21 वर्षीय सुरेश पुत्र भदैइयां निषाद कई दिनों से अपने पिता के ऊपर बाइक दिलाने का दबाव बना रहा था, लेकिन पिता उसकी शादी करने की तैयारी में था, इसलिए बाइक दिलाने से कतरा रहा था। लेकिन सुरेश अड़ा हुआ था। सुरेश के भाई राजेश ने बताया कि पिता ने जब उसकी जिद पूरी नहीं की तो उसने शुक्रवार की शाम घर पर रखी चूहा मारने की दवा खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।...