हमीरपुर, जून 21 -- हमीरपुर। दो जवान बेटों के बाप ने चोरी-चुपके दूसरा ब्याह रचा लिया। पहली पत्नी को जब पता चला तो उसने विरोध किया, लेकिन उसे धमकाकर चुप करा दिया गया। पीड़िता न्याय की गुहार लगाते अधिकारियों की चौखट पर घूम रही है। थाना सुमेरपुर के भभौरा गांव की नेहा ने बताया कि उसकी शादी करीब 19 साल पूर्व श्यामबाबू के साथ हुई थी। उसके दो बेटे हैं। शादीशुदा होने के बावजूद पति ने ने चोरी-छिपे कानपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन से 11 मई को दूसरी शादी रचा ली। जब इस खबर का पता उसे चला तो उसके होश उड़ गए। नेहा ने बताया कि पति श्यामबाबू पहले से ही किसी दूसरी महिला के साथ गुपचुप संपर्क में थे। उसके लाख मना करने पर अक्सर उसे मारता पीटता था। उसे धोखे में रखकर कानपुर में 11 मई को किसी सम्मेलन में दूसरी शादी रचा ली। जब उसने दूसरी शादी का विरोध किया तो पति औ...