हमीरपुर, अक्टूबर 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। कस्बा कुरारा के वार्ड नंबर 11 में रविवार की देर रात शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर नाती ने बूढ़ी दादी को डंडों से पीटकर मार डाला। घटना स्थल पर ही दादी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना से मृतका के घर कोहराम मचा हुआ है। कस्बे के वार्ड नंबर 11 निवासी स्व.धर्मदास अहिरवार की 70 वर्षीय पत्नी आशारानी अपने परिवार के साथ रहती है। रविवार की देर रात करीब 11.30 बजे के आसपास आशारानी का नाती विशाल उसके पास शराब पीने को पैसा मांगने गया था। नाती की आदतों से परेशान रहने वाली आशारानी ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। बस फिर क्या था विशाल के सिर पर खून सवार हो गया। उसने दादी को कई बार दरवाजे की चौखट में बाल पकड़कर भेड़ा, जि...