हमीरपुर, मई 26 -- हमीरपुर। हमीरपुर में डस्ट लदा एक डंपर काफी दूर तक सड़क पर नागिन की तरह लहराया, इसके बाद एक किनारे जाकर घुस गया। बताया जा रहा चालक नशे में डंपर चला रहा था। गनीमत रही कि सामने से कोई वाहन नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में चालक को चोट आई है। इस लाइव एक्सीडेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। एक मिनट 28 सेकेंड के वायरल वीडियो में चालक डंपर को पूरी सड़क पर लहराता हुआ चल रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो राठ-उरई मार्ग का बताया जा रहा है, जो दो दिन पुराना है। इस वीडियो को पीछे चल रही कार में बैठे कुछ लोगों ने बनाकर वायरल किया। कार सवार लोग डंपर चालक की खतरनाक ड्राइविंग को देखकर इसे ओवरटेक नहीं करते हैं। बल्कि पीछे-पीछे चलते हुए इसक...