हमीरपुर, जनवरी 30 -- हमीरपुर। नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 13 ट्रकों को सीज कर दिया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। एआरटीओ ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। एआरटीओ ने बताया कि अधिकांशत: ट्रक चालक बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के चल रहे हैं। इसके साथ ही अधिकांश ट्रकों के द्वारा नंबर प्लेट पर चोटी लटकाकर नंबर छिपाया जा रहा है। एचएसआरपी नंबर प्लेट में कालिख पोतकर वाहनों का संचालन किया जा रहा है ताकि कैमरों से बचा जा सके। ऐसे वाहनों के खिलाफ बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने के मामले में 13 ट्रकों को सीज किया गया एवं दो का चालान किया गया है। कानपुर-सागर हाईवे पर अभियान चलाया गया और ऐसे वाहनों ...